मथुर. उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज मथुरा के जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है.

नए मुख्य सचिव के रूप में मनोज कुमार सिंह ने संभाला पदभार, जानिए कैसे बने CM योगी के विश्वासपात्र

मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार इलाके का बताया जा रहा है. कॉलोनी में बारिश के चलते नगर निगम की विशालकाय टंकी गिर गई है. जिसमें एक बच्ची और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. सड़क पर खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए है. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज अस्पातल में चल रहा है. वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मामले को लेकर एसएसपी शैलेश पांडेय और डीएम शैलेंद्र सिंह फोर्स और एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं.

मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, पुजारी समेत 2 लोगों की मौत, 8 घायल, मचा कोहराम

गौरतलब है कि पानी की टंकी गिरने से इलाके में दहशत का माहौल हो बन गया है. लोग अपने घरों से निकलकर रोड पर आ गए. जिला प्रशासन के सहयोग से बचाव कार्य जारी है. वहीं लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. लोगों का आरोप है कि गंगाजल योजना के तहत बनाई गई टंकी में भ्रष्टाचार की साफ साफ दिखाई दे रहा है. 3 साल में ही पानी टंकी गिरने से लगभग 50 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m