गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को एक गैंस सिलेंडर फटने बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक महिला और उसकी 2 बेटियों की जलकर मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाही में जुट गई है.
पूरा मामला शहर के टीला मोड़ थाना क्षेंत्र का है. जहां एक कॉलोनी में आग लगने की घटना हुई थी. बताया जा रहा है कि घर में एक महिला खाना बना रही थी. उस दौरान गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा. जिससे आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसमें महिला और उसकी बेटियां बुरे तरीके से झुलस गई.
बता दें कि इस पूरे घटना में मकान मालिक नाथूलाल अपने परिवार के साथ कॉलोनी में रहता था. नाथूराम अपने घर के इमारत में पांच कमरे बनवा रहे था. उस दौरान जब आग लगी तो नाथूराम ने लोगों की मदद से आग को बुझाया. आग से घायल परिवार को लोगों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया. फिर डांक्टर ने महिला और उसके 2 बेटियों को मृत घोषित कर दिया. साथ ही आग बुझाने की कोशिश में दो बेटे भी 20-30 प्रतिशत झुलस गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना को लेकर अग्निश्मन अधिकारी ने बताया कि गैस लीकेज होने की वजह से घर में अचानक आग लगी थी. इसके बाद तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फटा. लेकिन घर का दरवाजा बंद होने की वजह से घर के सदस्य भाग नहीं पाए और बुरे तरीके से झुलस गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक