अजयारविंद नामदेव, शहडोल। नवरात्रि के समापन पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत अकुरी घाट पर बड़ा हादसा हो गया। सालदा गांव के तीन युवक सोन नदी में बह गए। इनमें से शुभम सिंह गोंड़ और हनुमत लाल अब भी लापता हैं, जबकि तीसरे युवक अंकित सिंह को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

READ MORE: खंडवा-उज्जैन में दर्दनाक हादसे पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि का ऐलान, दुर्गा विसर्जन के दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हुई मौत

भारी बारिश बनी मौत की वजह

बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश से सोन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और तेज बहाव के चलते युवक संतुलन खो बैठे, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विसर्जन के दौरान न तो पुलिस बल मौके पर मौजूद था और न ही पंचायत स्तर पर कोई सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। 

प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर साल दुर्गा विसर्जन के दौरान जिले में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार विभाग कोई सबक नहीं लेते। न तो गोताखोरों की पर्याप्त टीम तैनात की जाती है और न ही सुरक्षा घेराबंदी होती है। इसी लापरवाही के चलते आज फिर निर्दोष युवाओं की जिंदगी खतरे में पड़ गई। 

READ MORE: MP में दशहरा पर दर्दनाक हादसा: दुर्गा विसर्जन से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। नदी का तेज बहाव रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती बना हुआ है, लेकिन लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा इंतजाम पर उठ रहे सवाल

स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से कड़े सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि प्रतिमा विसर्जन जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होना प्रशासनिक लापरवाही की पराकाष्ठा है। हर साल हादसों के बाद शोक जताकर मामले को भुला दिया जाता है, लेकिन कभी ठोस कदम नहीं उठाए जाते। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि दो लोगों के  नदी लापता होने की सूचना है, उनकी तलाश की जा रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H