लुधियाना। लुधियाना में माता के जगराते के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. शनिवार की देर रात हंबड़ां रोड पर स्थित श्री गोबिंद गौधाम मंदिर के निकट तेज आंधी के चलते पंडाल गिर गया. इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. घयलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पंडाल गिरने से घायल हुए लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, जो पंडाल गिरने के समय वहां बैठे हुए थे और भाग नहीं पाए. पंडाल गिरने से कई महिलाएं भी दब गईं, जिनमें से दो की मौत हो गई. दोनों को शवों को मुश्किल से बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान ऋषि नगर निवासी रजनी और द्वारका ऐनक्लेव की सुनीता कुमारी के रूप में हुई है.
पंडाल गिरने के साथ ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई और पंडाल के निचे दबे लोग चिल्लाने लगे. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मदद के लिए दौड़ लगाई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. पंडाल गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक