कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में बड़ा हदसा हो गया। बारिश के चलते मकान की दीवार ढहने से पति-पत्नी की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त घर में सो रहा था दंपति, वहीं हादसे में तीन बच्चे बाल बाल बच गए।
मामला जबलपुर के मझौली ब्लाक का है जहां मकान की दीवार ढहने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पति पत्नी घर के अंदर सो रहे थे तभी मकान की दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गई। हादसे की सूचना जैसी ही पड़ोस के लोगों को लगी, दोनों को निकालने की कोशिश की लेकिन जब तक दंपति को बाहर निकाला जाता है उसके पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त दंपति के तीनों बच्चे बाहर थे, लिहाजा वह बाल बाल बच गए। मझौली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मझौली पुलिस के मुताबिक मृतक अशोक दहिया उम्र 43 साल और मृतका विमला दहिया 38 साल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m