मथुरा. वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. गेट नंबर एक पर भीड़ की वजह से मुंबई के एक श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई. श्रद्धालु मुंबई से 40 लोगों के साथ वृंदावन और आसपास के मंदिरों के दर्शन करने आए थे.

जानकारी के अनुसर मुंबई के साईं कोलीवाड़ा निवासी 6 वर्षीय सुनील पिशोरी लाल 40 लोगों के साथ वृंदावन में होली के अवसर पर दर्शन करने आए थे. श्रद्धालुओं का यह दल लोई बाजार स्थित बसंती धर्मशाला में ठहरा है. मंगलवार सुबह अपने साथियों के साथ दर्शन करने के लिए सुनील बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे. दर्शन करने के बाद जैसे ही गेट नंबर एक से वे बाहर आए तभी चबूतरे पर अचानक तबीयत खराब हो गई और वह गिर पड़े. 

इसे भी पढ़ें – राधा रानी मंदिर में बड़ा हादसा, सीढ़ी की रेलिंग टूटने से 20 से अधिक श्रद्धालु घायल, मची भगदड़

मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से श्रद्धालु को जिला सैनिक चिकित्सालय लेकर पहुंचीस जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये सूचना मिलते ही सुनील के साथियों में चीत्कार मच गया. सुनील के साथ आईं प्रमिला ने बताया कि 17 मार्च को 40 लोगों को ग्रुप मुंबई से वृंदावन आया था. इस ग्रुप में सुनील मांगो पुत्र पिशोरी लाल भी आए थे. वे हमारे साथ बांके बिहारी के दर्शन करने गए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक