दिल्ली के उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी बस्ती में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला पुरानी इमारत अचानक ढह गई। राहत की बात यह रही कि घटना के समय इमारत खाली थी, लेकिन इसके गिरने से पास की इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद तुरंत दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। बगल वाली इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिनमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। कुछ वाहनों के मलबे में दबे होने की भी जानकारी मिली है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है और प्रशासन मलबे को हटाने के साथ-साथ आस-पास की इमारतों की स्थिति का भी जायजा ले रहा है ताकि किसी और हादसे को रोका जा सके।
बारापुला फेज-3 कॉरिडोर से दिल्ली को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा, पेड़ों की कटाई को मिली मंजूरी
नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी बस्ती में सोमवार देर रात एक चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। हादसे की सूचना दमकल विभाग को रात 3:05 बजे मिली। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने पहले ही इस बिल्डिंग को डेंजर घोषित किया हुआ था। हादसे के समय बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां बचाव टीमों के साथ मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव अभियान के तहत पास की बिल्डिंग में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बिल्डिंग के ढहने की वजह से कई वाहन मलबे के नीचे दब गए। दिल्ली पुलिस और कैट्स (CATS) समेत अन्य सरकारी एजेंसियां मौके पर सक्रिय हैं और मलबा हटाने का काम जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह इमारत पुरानी और जर्जर हालत में थी, जिसके कारण हादसा हुआ। प्रशासन ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रभावित लोगों को आवश्यक मदद मुहैया कराई जा रही है।
मानहानि केस में मेधा पाटकर को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले में दखल से किया इनकार
MCD ने ‘डेंजर’ घोषित की हुई थी इमारत
सब्जी मंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी बस्ती में सोमवार देर रात 200 गज में बनी चार मंजिला पुरानी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे के समय बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, बिल्डिंग के आसपास खड़ी कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गईं। जानकारी के अनुसार, नगर निगम ने पहले ही इस इमारत को ‘डेंजर’ (खतरनाक) घोषित किया था, लेकिन इसे कई सालों तक खड़ा रहने दिया गया। स्थानीय लोगों ने समय-समय पर इस संबंध में लिखित शिकायतें भी दी थीं, लेकिन निगम ने समय रहते इस भवन को गिराने की कार्रवाई नहीं की।
नरेला में 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार को बारिश के कारण एक मकान का छज्जा गिर गया, जिसमें 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय बच्चा नीचे खेल रहा था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, शाम 4:36 बजे छज्जे के ढहने की सूचना मिली। घटना में घायल विवान नामक बच्चे को तुरंत सत्यवादी राजा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, 8 सितंबर शाम करीब 4 बजे नरेला थाने को इस हादसे की जानकारी मिली। पुलिस की टीम प्रेम कॉलोनी पहुंची और पता चला कि बारिश के कारण मकान का छज्जा ढह गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बारिश के मौसम में पुराने और जर्जर मकानों के आसपास रहने वाले लोग सावधानी बरतें। प्रशासन प्रभावित इलाकों में सुरक्षा जांच और आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक