इंदौर। नए साल का जश्न आज उस वक्त मातम में बदल गया जब एक बड़ा हादसा होने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. घटना महू के पातालपानी की है. घटना अग्रवाल परिवार के फार्म हाउस की जहाँ वे नए साल का जश्न मनाने के लिए इक्कठा हुए थे. हादसा उस वक्त हुआ जब अग्रवाल परिवार के सदस्य लिफ्ट से उँचे टावर में पातालपानी का नजारा देखने पहुँचे थे. इसी दौरान 70 फीट की ऊँचाई लिफ्ट नीचे आ गिरी और लिफ्ट सवार 6 लोगों की मौत हो गई है.
एसएसपी धर्मराज मीणा के मुताबिक मरने वालों में पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल, उनके दामाद पलकेश, बेटी पलक, पोते, नव, नव, गौरव और आर्यवीर शामिल है. मामले में मर्ग कायम जाँच की जा रही है. प्राभंरिक जानकारी मुताबिक लिफ्ट में तकनीकी ख़राबी के चलते ये घटना हुई है.