सुरेन्द्र जैन, धरसीवां। रावाभाटा के बंजारी मन्दिर के समीप स्थित इंडियन इस्पात नामक फैक्ट्री में मंगलवार को हुए एक हादसे में 13 मजदूर झुलस गए, जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मामले की जांच कर रहे बंजारी चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि कंपनी में हादसा अल सुबह उस वक्त हुआ, जिस समय फर्निश मे ईंगार्ड निर्माण का काम चल रहा था। तभी भट्टी से गर्म लोहा ले जाने वाला लेडल टूट कर नीचे गिर गया, जिससे चारों तरफ आग फैल गई और वहां काम करने वाले 13 मजदूर आग की चपेट में आ गए।

घटना के बाद सभी को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। चौकी प्रभारी के मुताबिक यह हादसा कंपनी द्वारा मशीनों का सही रख रखाव नहीं करने की वजह से हुआ है। मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।