अमृतसर. मलोट रोड पर जोड़वी नहरों के पास एक बजे ऑटो और कार में आमने-सामने से हुई जबरदस्त टक्कर में कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि ऑटो में चालक सहित सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों में महिला बलजीत कौर की हालत अति गंभीर होने के चलते उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है. गिद्दड़बाहा पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव फकरसर का रहने वाला गुरचरण सिंह ऑटो पर सवारियां लेकर गिद्दड़बाहा से गांव फकरसर की तरफ जा रहा था. जब ऑटो रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट मलोट रोड पर पहुंचा तो गिद्दड़बाहा की तरफ से मलोट की तरफ जा रहे मारुति कार से टक्कर हो गई.


हादसे में कार चालक अमरजीत सिंह निवासी घुमियारा खेड़ा व ऑटो पर सवार एक महिला हरदीप कौर पत्नी राज सिंह निवासी फकरसर की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि ऑटो चालक गुरचरण सिंह व ऑटो में सवार जसबीर सिंह, टेक सिंह व बलजीत कौर गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको तुरंत गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.


अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. गुरप्रीत चीमा ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा दी. जबकि बलजीत कौर की हालत गंभीर देखते हुए उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है. उधर डीएसपी जसबीर सिंह पन्नू व तहसीलदार कंवलदीप सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना. डीएसपी पन्नू ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.