रेलवे कॉलोनी से एक बड़े हादसे की खबर है. यहां एक मकान की छत गिरने से 3 बच्चों समेत 5 की मौत हो गई है. ये पूरा हादसा यूपी की राजधानी लखनऊ की है. सूत्रों के मुयाबिक यहां की सालों पुरानी बनी रेलवे कॉलोनी में एक मकान की छत गिर गई, जिसकी वजह से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है.
ये कॉलोनी आलमबाग के आनंद नगर फतेह अली चौराहे के किनारे बनी है. इस हादसे की खबर सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ऐसे ही दर्जनों घरों को रायपुर रेल मंडल ने भी जर्जर घोषित कर दिया है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से आज भी डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के दर्जनों घर ऐसे है जिसमें रेलवे के कर्मचारी रहते है.
इसको लेकर लल्लूराम ने पिछले दिनों खबर भी प्रकाशित की थी, लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन लखनऊ में हुए इस हादसे के बाद रायपुर के डब्लूआरएस कॉलोनी में भी जर्जर घोषित किए गए घर खाली किए जाने की उम्मीद है.