चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें मां और 4 साल की बेटी अपने अपने हाथ-पैर खो दिए. ये हादसा कोरबा-विशापट्नम लिंक एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हुआ. हादसा ओडिशा के सिंगापुर रोड रेलवे स्टेशन में हुआ. जानकारी के मुताबिक ओडिशा के रायगडा जिले के सिंगापुर रोड स्टेशन पर एक दिल दहलाने वाली घटना में एक महिला और उसकी चार साल की बेटी ने ट्रेन से गिरने के बाद अपने हाथ और पैर गंवा दिए. महिला ने अपने दोनों हाथ और एक पैर खो दिया, जबकि दूसरा पैर भी टूट गया. इसी तरह बच्ची ने अपना दायां हाथ और एक पैर खो दिया.
घटना उस समय हुई जब परिवार सिंगापुर रोड स्टेशन पर कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रहा था, वे कालाहांडी के जुनागढ़ जा रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची के पिता तेजी से चलती ट्रेन में चढ़ने में सफल रहे, लेकिन माँ और बेटी ट्रेन से गिर गए, जिससे यह हादसा हुआ.
बता दें कि ट्रेन सिंगापुर रोड स्टेशन पर सिर्फ एक मिनट के लिए रुकती है, इसलिए परिवार जल्दी-जल्दी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. रेलवे पुलिस ने महिला और बच्ची को गंभीर हालत में बचाया और रायगडा जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया. प्रारंभिक इलाज के बाद, हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेरहामपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर किया गया गया.
परिजनों के मुताबिक पीड़ित परिवार एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था और घर वापस जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.