अंकित तिवारी, बरेली (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बरेली-पिपरिया मार्ग स्थित नयागांव का करीब 40 वर्ष पुराना पुल अचानक धराशायी हो गया। हादसे के वक्त पुल के नीचे मरम्मत का काम चल रहा था, तभी दो मोटरसाइकिल सवार पुल के ऊपर से गुजर रहे थे और पुल अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जैत (सीहोर) के दो निवासी और बरेली के धोखेड़ा गांव के दो निवासी शामिल हैं। 

READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने उज्जैन से किया अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ: पूरे प्रदेश में गूंजा श्रीमद्भगवत गीता का 15वां अध्याय, CM बोले– हर निकाय में बनेगा गीता भवन      

सभी घायलों को तत्काल बरेली सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही बरेली थाना प्रभारी, एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। वैकल्पिक मार्ग से यातायात शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बरेली-पिपरिया मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। 

READ MORE: शादी समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग: बार बालाओं के डांस के बीच गोलियों की बौछार, Video वायरल होने के बाद तीन पर FIR 

मामले का संज्ञान लेते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री और रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, “हादसे की जानकारी मिली है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। सरकार पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। क्या कुछ हुआ, इसकी पूरी जांच होगी और यदि कोई दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर डटी हुई है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H