नासिर बेलिम, उज्जैन। राजस्थान में मंगलवार की सुबह एक भीषण हादासा हुआ है। जिसमें 12 लोगों को मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 8 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 4 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है। वहीं 6 की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें : BREAKING : राजस्थान में बड़ा हादसा, उज्जैन के 12 लोगों की मौत, 6 गंभीर
हादसा राजस्थान में नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि उज्जैन के सज्जन खेड़ा और दौलतपुर गांव के रहने वाले लोग जीप में सवार होकर राजस्थान में दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जीप और तेज रफ्तार ट्रेलर के बीच मेें टक्कर हो गई।
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : इंदौर में दंगों की साजिश के आरोपियों का निकला तालिबानी कनेक्शन, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
टक्कर इतनी भयानक थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप में 18 लोग सवार थे। जिसमें से 12 लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें : स्कूल-कॉलेजों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत, लगाए जाएंगे 15 लाख डोज
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से सभी पीड़ित परिवार की मदद और घायलों का इलाज की व्यवस्था की मांग की है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “राजस्थान के नागौर ज़िले में श्री बालाजी के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मध्यप्रदेश के उज्जैन के 11 लोगों के निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएँ , ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। सरकार सभी पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद व घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करे।”
राजस्थान के नागौर ज़िले में श्री बालाजी के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मध्यप्रदेश के उज्जैन के 11 लोगों के निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 31, 2021
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक