दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां गुरुवार दोपहर के वक्त एक बच्चा सीवर में गिर गया जिसको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। यह हादसा कैसे हुआ इसकी साफ़ जानकारी सामने नहीं आई है। घटना का पता तब चला जब स्थानीय लड़कों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बच्चे के सीवर में गिरने की घटना को देखा था और लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोग और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हैं। खबर लिखे जाने तक बच्चे को सीवर से निकाला नहीं जा सका था।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुरुवार को दोपहर लगभग डेढ बजे वसंत कुंज दक्षिण थाना क्षेत्र में एक पीसीआर कॉल मिली। इसमें कॉल करने वाले ने बताया कि एक नाबालिग लड़का खुले सीवर में गिर गया है। कॉल मिलते ही पुलिस अपने बीट स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर पहले से ही आईओ और आपातकालीन कर्मी मौजूद थे। पीसीआर स्टाफ ने बताया कि कुछ स्थानीय बच्चों ने लड़के को सीवर में गिरते हुए देखा था।

पुलिस ने बताया कि सभी टीमें लापता बच्चे की तलाश और उसे बचाने की कोशिशें कर रही हैं। यह हादसा ऐसे वक्त में सामने आया है जब दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार बारिश के कारण हो रहे जल भराव के मसले पर विपक्षी आम आदमी पार्टी के निशाने पर है। आम आदमी पार्टी लगातार जलभराव के मसले पर दिल्ली सरकार पर हमला बोल रही है। हाल ही में सीएम रेखा गुप्ता ने जलभराव वाली जगहों का ब्यौरा तलब किया था।

फिलहाल, सीवेज हटाने और सीवर चैंबर साफ करने के लिए एक जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया गया है। वसंत कुंज से एक दमकल गाड़ी भी कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची है। प्रभारी और 3 गोताखोरों समेत डीडीएमए की टीम भी मौके पर पहुंची है। बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। बचाव कार्यों में सहयोग के लिए एमसीडी कर्मियों और चार सफाई कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m