Breaking News. उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई. हादसे में करीब 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल है.

यह हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है. एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने इस हादसे की पुष्टि की है. घटना की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हो गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 यात्री घायल होने की बात कही जा रही है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है.

DM को घटना की जांच के आदेश

सीएम धामी ने लिखा कि जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक