आमोद कुमार/कोईलवर/भोजपुर। शनिवार की दोपहर कोईलवर सिक्सलेन पुल पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक स्कूल बस और कंटेनर ट्रक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा पुल के बीचोंबीच हुआ, जिससे कुछ देर के लिए दोनों ओर लंबा जाम लग गया। स्कूल बस में करीब दर्जनभर बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं हालांकि एक बच्चे को मामूली चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस रॉन्ग साइड से जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई।
हालत नाजुक बनी हुई है
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टीयरिंग के नीचे दबकर फंस गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत और गैस कटर की मदद से स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुरा निवासी सतेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर अवस्था में बिहटा अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल चालक को अस्पताल भिजवाया
घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र मौके पर पहुंची। उन्होंने तत्काल राहत कार्य शुरू कराया और घायल चालक को अस्पताल भिजवाया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया।
तभी हादसा हुआ
जानकारी के मुताबिक बस बिहटा पब्लिक स्कूल की थी और बच्चों को छुट्टी के बाद कोईलवर छोड़ने आई थी। बच्चों को सुरक्षित घर छोड़ने के बाद बस बिहटा लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
आने-जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि पुल पर वाहनों के गलत दिशा में आने-जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

