कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया। चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री फिसल कर गिर गया। यात्री ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना मुंबई-हावड़ा मेल की है।

दरअसल घटना जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 4 की है, जहां चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करना एक यात्री को भारी पड़ गया। ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरकर घायल हुए यात्री की मौत हो गई है। यात्री गाड़ी संख्या 12322 मुंबई हावड़ा में चढ़ने की कोशिश कर रहा था।

मृतक यात्री का नाम पवन सतनामी घमापुर निवासी

यात्री अनबैलेंस होकर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घायल हुआ था। घायल यात्री की मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक यात्री का नाम पवन सतनामी घमापुर निवासी बताया जा रहा है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H