चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। 3 मंजिला इमारत अचानक से गिर गई जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस, निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुबह तक बिल्डिंग का मलबा हटाया गया, जिसमें से तीन शव निकले जाने के बात सामने आई है।

तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई

दरअसल जवाहर मार्ग पर स्थित गोष्टी मोहल्ले के मेन रोड से दो मकान छोड़कर एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग में रहने वाले 14 से 15 लोग दब गए जिनमें से 12 लोगों को घायल अवस्था में निकाल लिया गया। तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। बिल्डिंग शंभू बाबा की बताई जा रही है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि बारिश होने के कारण बिल्डिंग में जो पुरानी दरारें थी उसी के कारण यह हादसा हुआ है।

बिल्डिंग के तलघर में पानी भरने से हादसे की आशंका

हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम में मोर्चा संभालते हुए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को निकलना शुरू कर दिया था। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौके पर पहुंचे। हादसा इतना दर्दनाक था कि बिल्डिंग की छत मलबे में दो हिस्सों में बंट गई थी। सभी घायलों का इलाज जारी है। बिल्डिंग में तीन परिवार रहते और नीचे दुकान थी। तलघर भी बताया जा रहा है जिसमें बारिश का पानी भर गया था। समाचार के लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी थी।

23 सितंबर भस्म आरती दर्शन: भगवान महाकाल का माता माई के स्वरूप में दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन  

MP Weather: 25 सितंबर से तेज बारिश का अनुमान, अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी मानसून की विदाई,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H