अतीश दीपंकर, भागलपुर. Bhagalpur Accident: भागलपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक नाबालिक युवक और उनके पड़ोस का चाचा शामिल है। घटना, लोदीपुर थाना क्षेत्र के संतट्रेसा स्कूल के समीप की है। बाईपास के रास्ते आ रहे सजोर पुलिस ने घायल को मायागंज अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना के बाद लोदीपुर पुलिस की गस्ती टीम भी पहुंची।

इंटरव्यू देने गया था रक्षित

मरने वाले की पहचान संतोष कुमार उर्फ पिंटू के पुत्र रक्षित वर्मा (12) और पड़ोसी महेश्वर पंडित के पुत्र बबलू कुमार शामिल है। बताया जा रहा है कि, मृतक रक्षित का छोटा भाई का आज सेंट जोसेफ स्कूल में इंटरव्यू होना था। जिसमें पिता संतोष उर्फ पिंटू गए हुए थें। मृतक रक्षित वर्मा को लाने के लिए पिता ने अपने पड़ोसी मित्र, बबलू को भेजा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया।

पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर हंगामा

इधर घटना की जानकारी के बाद परिजन और पड़ोसी मायागंज अस्पताल पंहुचे। जहां पर रक्षित का पोस्टमार्टम नहीं करने को लेकर हंगामा किया। घटना के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मायागंज अस्पताल पहुंची। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: घर में सो रही बेटी को कलयुगी पिता ने बनाया अपनी हवस का शिकार, घरवालों ने घटना को देख…