योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के सिर पर लोहे का पाइप गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट लगी है। लहूलुहान हालात में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया।

दरअसल प्रशासन के अधिकारी और नगर निगम का अमला स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्र के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा था। सड़क से दुकानों के टीन शेड हटाते समय यह हादसा हुआ है।

तहसीलदार सीताराम वर्मा के सिर पर लोहे का पाइप गिर गया जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल तहसीलदार का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। बताया जाता है कि स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्र के बाहर सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटवा कर बड़ोखर टंकी के पास अतिक्रमण दस्ता पहुंचा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H