सुरेश पांडेय, सिंगरौली। जिले में एनसीएल की कोयला खदानों से जुड़े कोयला परिवहन में अनियमितताओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरटीओ उड़नदस्ता और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने कोयला लदे 18 ट्रकों को जब्त किया है। जांच में ट्रकों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, वहीं कई ट्रकों के नंबर भी गलत मिले हैं।
वैध ट्रांजिट परमिट और पंजीयन नंबर सही नहीं
दरअसल एनसीएल की खदानों से निकले कोयले का अवैध परिवहन सामने आया है। प्रशासन की कार्रवाई में पकड़े गए ट्रकों के पास न तो वैध ट्रांजिट परमिट और न ही सही पंजीयन नंबर थे। कोयला चोरी होने से सरकार को आर्थिक नुकसान होता है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
नियमानुसार कार्रवाई की गई
कुछ दिन पहले एनसीएल जयंत खदान से कोयला लेकर जा रहा एक ट्रक मुड़वानी डैम के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें भी ट्रांजिट परमिट नहीं पाया गया था। ऐसे मामलों ने निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। सिंगरौली देश के प्रमुख कोल माइनिंग में से एक है और सरकार को बड़ा राजस्व प्राप्त होता है। कोयला परिवहन में पारदर्शिता और सख्त निगरानी की मांग उठती रही है। भाजपा कार्यकर्ता विनोद सिंह ने कहा कि कोयला परिवहन में अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि जांच के दौरान दस्तावेज में गंभीर खामियां पाई गई। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही और आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



