जितेंद्र सिन्हा,राजिम। एक दिसंबर से राज्य सरकार किसानों से धान खरीदी कर रही है. इसके अलावा व्यापारी और कोचिए भी किसानों से धान की खरीदी कर भंडारण कर रहे हैं. जिसकी शिकायत लगातार प्रशासन स्तर तक पहुंच रही है. गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर राजस्व विभाग ने व्यापारियों और कोचियों पर शिकंजा कसते हुए छापेमार कार्रवाई कर 321 कट्टा धान जब्त किया है.
दरअसल धान के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ मिली शिकायत के बाद आज राजिम एसडीएम जीडी वाहिले और तहसीलदार ओपी वर्मा ने राजिम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरण्ड के व्यापारी तहलुराम के पास 100 कट्टा, ग्राम पतोरा निवाशी सूर्यकांत साहू के पास 30 कट्टा व राजिम के दयाराम सतनामी के पास से 191 कट्टा धान जब्त किया है. इस तरह कुल 321 कट्टा धान जब्ती की कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई है.