कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जबलपुर में शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। लोकायुक्त ने 1500 की रिश्वत लेते उसे रंगे हाथों किया गिरफ्तार है।

पीड़ित ने शिकायत लोकायुक्त से की

दरअसल आरोपी शशिकांत मिश्रा ने वेतन वृद्धि लगाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। आरोपी को बीईओ ऑफिस में ही रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बालाघाट जिले से आए शिक्षक का वेतन और वेतन वृद्धि लगाने के एवज में 1500 रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी।

मृत वकीलों की मुहर लगाकर बड़ा फर्जीवाड़ा: 30 साल से चल रहा था फर्जी स्टांप का खेल, गैंग में स्टांप

आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद

लोकायुक्त ने आरोपी बाबू के कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद की है। शिकायकर्ता टीचर जून 2025 में बालाघाट से ट्रांसफर होकर आया था। नन्हेंलाल धुर्वे जबलपुर के पिपरिया स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। जानकारी बृजमोहन सिंह नरवरिया, इंस्पेक्टर, लोकायुक्त ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H