अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। सिटी कोतवाली पुलिस ने आज अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ग्राम सुढ़ेली में छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. जब्त अंग्रेजी शराब की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से ग्राम सुढ़ेली में अंग्रेजी शराब बेचने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र यादव ने टीम के साथ दबिश दी. मौके पर 199 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है.
प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई है. जहां से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. जब्त शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये है. फिलहाल मौके से आरोपी फरार है. जल्द ही पतासाजी कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
कार्रवाई में कोतवाली थाना के एएसआई जीपी पटेल, आरक्षक विष्णु साहू, प्रहलाद दिनकर, रमेश गोयल का योगदान रहा.