कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सिरोल थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की गई एक दर्जन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया है। चोरी किए गए वाहनों की कीमत लगभग साढे़ छह लाख रुपए आंकी जा रही है।
BJP विधायक की अचानक बिगड़ी तबीयत: हालत गंभीर, डिप्टी सीएम और पूर्व मंत्री पहुंचे अस्पताल
दरअसल, आमखो पर रहने वाले नरोत्तम रावत की बाइक सिरोल क्षेत्र में एक होटल से चोरी हो गई थी। नरोत्तम की रेस्टोरेंट के बाहर बाइक खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर नए साल के तीसरे दिन चुरा कर ले गए थे। पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाए हुए थी। तभी पुलिस की रूटीन चैकिंग के दौरान डीबी सीटी के पास तीन युबक एक बाइक पर आते हुए दिखे, लेकिन बाइक सवारों ने जैसे ही पुलिस चेकिंग को देखा तो भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेरा बंदी कर जब उन्हें रोका और उनसे पूछताछ की, तो वे गोलमोल जबाब देने के साथ बाइक के दस्तावेज नहीं बता सके। जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो वो बाइक चोरी की निकली।
नकली खाद बेचकर किसानों के साथ ठगी, मामला दर्ज नहीं होंगे पर किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
पुलिस ने इस बाइक को सिरोल थाने के एक रेस्टोरेंट से चुराना बताया। वो बाइक नरोत्तम फरियादी की निकली। वहीं जब आरोपियों से और अधिक कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने हजीरा क्षेत्र से एक दर्जन बाइक और एक स्कूटर बरामद कराया। आरोपीयों ने बताया कि उन्होंने भिंड, मुरैना, इटावा, मुरार फूल बाग जैसे ठिकानों से चोरी की थी। बतादें कि, सभी आरोपी हजीरा क्षेत्र के रहने वाले है। ग्रुप के चौथे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अब अन्य चोरियों के सम्बन्ध में उनसे पूछताछ में जुटी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक