अभिषेक सेमर, तखतपुर। इमारती लकड़ी के तस्करों के खिलाफ तखतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर लाखों रुपये की लकड़ी बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. लकड़ी तस्कर के खिलाफ हुई कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के इमलीपारा का है. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की. इस दौरान घर से इमारती लकड़ी के सिलपट सहित दरवाजा बरामद हुए. वहीं पुलिस ने आरोपी फेमस खांडेकर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने करीब दो लाख रुपये की लकड़ी बरामद की है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि तस्कर लंबे समय से जंगलों से लकड़ी काटकर बेच रहे थे. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक