अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में इन दिनों बदमाशों व कबाड़ियों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं हैं। बेखौफ बदमाश के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम शहडोल से जबलपुर यात्री बस के माध्यम से बेशकीमती स्क्रैप (कबाड़ ) जबलपुर परिवहन कर रहे है। नफीस कंपनी की यात्री बस को देर रात शहडोल जिले की बुढ़ार पुलिस ने पकड कर बड़ी कार्रवाई की है।

ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर बेच रहे थे नकली गार्मेंटस, पुलिस ने मारा छापा, 4 लाख का माल बरामद 

दरअसल, शहडोल से चलकर जबलपुर की ओर जा रही नफीस कंपनी की यात्री बस क्रमांक CG 15-DX-3920 में 40 से अधिक यात्री सवार थे, इस यात्री बस में शहडोल के कथित आलोक नामक शख्स भारी मात्रा में अवैध तांबा स्क्रैप (कबाड़) लोडकर जबलपुर परिवहन कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर बुढ़ार पुलिस ने बुढ़ार व धनपुरी थाना के मध्य बस को रोककर पड़ताल की तो बस की डिक्की में भारी मात्रा में अवैध स्क्रैप लोड कर परिवहन किया जा रहा था।

सिटी बस संचालन में घोटाला: पूर्व निगमायुक्त के खिलाफ लोकायुक्त ने किया केस दर्ज, अब तक पांच लोगों पर दर्ज हुई FIR 

जिस पर बुढ़ार पुलिस ने बस में लोड अवैध स्क्रैप को जब्त कर 102 के तहत कार्रवाई करते हुए बस को छोड़ दिया। इस बस में एक गंभीर मरीज यात्रा कर रहा था, जो जबलपुर इलाज के लिए जा रहा था। वहीं अन्य यात्रियों के अलावा कुछ छात्र भी यात्रा कर रहे थे। जिससे पुलिस ने बस चालक व परिचालक पर कार्रवाई करते हुए बस को जबलपुर के लिए रवाना कर दिया।

MP के सीएम डॉ मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ दौरे परः रायपुर BJP दफ्तर में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में होंगे शामिल, दोपहर 3 डोंगरगढ़ चंद्रगिरी पहुंचेंगे

बताया जा रहा है कि, बस में लाखों का अवैध स्क्रैप लोड था, जिसे जबलपुर बड़े कबाड़ के पास भेजा जा रहा था। इसके साथ ही बस के रूट में बिना परमिट के परिचालन किया जा रहा था। इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि, मुखबीर की सूचना पर बस की पड़ताल कर स्क्रैप जब्त कर 102 के तहत कार्रवाई की गई है। बिना परमिट के बस का परिचालन की भी सूचना मिली है। जिस पर आरटीओ विभाग के जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H