पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। आत्मानंद स्कूल के शैक्षणिक स्तर में गिरावट पर शिक्षा विभाग ने गरियाबंद स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्य विद्यालय की प्राचार्य वंदना पांडे को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में प्राचार्या का मुख्यालय रायपुर रहेगा, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

बता दें कि 31 जनवरी 2025 को स्कूल के निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य मिले थे. शैक्षणिक स्तर में गिरावट, प्रयोगशाला का दुरुपयोग, बुनियादी व्यवस्थाएं, स्कूल में साफ-सफाई की अव्यवस्था को लेकर यह कार्रवाई की गई है.