सुरेश पांडेय, सिंगरौली। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने सरई तहसील के बाबू लखपति सिंह को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।
योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर बाबू को रंगे हाथों पकड़ा
दरअसल जमीन नामांतरण के एवज में आवेदक रामनारायण शाह से बाबू ने रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की गोपनीय जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आगे की वैधानिक कार्रवाई और पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त पुलिस की भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार मुहिम का हिस्सा है। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बताया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


