रोहित कश्यप, मुंगेली। अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) के प्रतिबंधित कोर जोन से लगे क्षेत्र में हथियार लेकर घुसने और फायरिंग करने के मामले में वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने न केवल आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए हैं।

इस मामले में तत्काल प्रभाव से संबंधित बैरियर गार्ड को हटा दिया गया है, वहीं क्षेत्र में तैनात वन परिक्षेत्र अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है और इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है। बता दें कि इस मामले को lalluram.com ने प्रमुखता से उठाया था, जिस पर वन विभाग ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की है।

हथियार लहराने और फायरिंग करने वाले आरोपी अजीत वैष्णव (26), अनिकेत (27) और विक्रांत वैष्णव (36) को पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 2 एयर राइफल और एक टाटा सफारी स्टॉर्म वाहन जब्त किया गया है। तीनों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। डिप्टी डायरेक्टर ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ATR क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H