कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर की चेतकपुरी रोड धसकने के मामले में मध्यप्रदेश सरकार की सख्त कार्रवाई देखने मिली है। प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार को निलंबित किया गया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने अलग अलग निलंबन आदेश जारी किए है। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग को लिखे गए पत्र के आधार पर की गई।

4 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर,

10 दिनों में 8 से ज्यादा बार सड़क धस गयी

दरअसल महल गेट से चेतकपुरी चौराहा होते हुये ऑडिट भवन तक स्ट्रांम वाटर लाइन निर्माण कार्य किया गया था, जिसके कारण यह रोड नई बनाई गई, डामर रोड़ निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा अनुबंधित ठेकेदार से कराया गया, लेकिन जैसे ही मानसून की दस्तक हुई वैसे ही 10 दिनों में ही 08 से ज्यादा बार यह सड़क जगह जगह धसक गयी। पूरे मानसून सीजन में 20 से ज्यादा बार सड़क धसकने से लोग परेशान हुए। बस ट्रक जैसे बड़े वाहन भी इस दौरान फंसे। लिहाजा कलेक्टर के आदेश पर सड़क निर्माण के दौरान ठीक से कॉमपैक्सन न होना पाया। ऐसे में निगमायुक्त ने दोनों को निलंबित किया।

MP weather: प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 इंच तक गिर सकता है पानी,

निगम आयुक्त ने कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा

MIC ने इस प्रस्ताव को वापस कर दिया। लेकिन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सड़क मामले की समीक्षा की। जहां निगमायुक्त द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव की बात सामने आई। ऐसे में बैठक के बाद बात भोपाल तक हुई और फिर दोनों के निलंबन आदेश जारी हुए। बता दें कि वर्षाकाल के प्रारम्भ में ही नव निर्मित रोड़ में जगह-जगह धसाव हो गया और रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन को भेजा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H