संगरूर. संगरूर जेल हत्याकांड की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है, हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जेल अधीक्षक समेत 3 अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, 10 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

संगरूर जिला जेल में झड़प के दौरान 2 कैदियों की ए मौत के बाद पंजाब जेल विभाग की न ओर से की गई जांच के आधार पर 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के आदेश के अलावा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में जेल अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. 19 अप्रैल को हुई झड़प में 2 कैदी मोहम्मद हरीश और धर्मेंद्र की मौत हो गई थी.

वहीं 2 अन्य कैदी घायल हो गए. घायल गंगदीप और सहबाज का सरकारी राजिंदरा अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसपीडी पलविंदर सिंह चीमा ने कहा कि जेल अधीक्षक किरायेदार मंजीत सिंह तिवाना, सहायक जेल अधीक्षक राम लाल, हैड वार्डर मलकियत सिंह और एक वार्डर अवतार सिंह को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मामले की न्यायिक जांच भी चल रही है.