लोकेश साहू, धमतरी. जिले के नगर पंचायत नगरी में कार्रवाई करते हुए बस स्टैण्ड में सरकारी कॉम्प्लेक्स के ऊपर बनाये गए दुकानों को ढहा दिया गया है. बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण किया गया था. इन निर्माण कार्य पर कार्रवाई करने का आदेश सीधे मंत्रालय से प्राप्त हुआ है. अचानक हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. दुकानदार पी के राजन, कोमल देवी पंजाबी, देवेन्द्र साहू, जीतेन्द्र साहू की मानें तो उनके द्वारा निर्माण कार्य विधिवत तरीके से किया गया था. पूर्व में नगर पंचायत नगरी द्वारा दिया हुआ लिखित कार्यादेश भी उनके पास है. आदेश मिलने के बाद ही ऊपर निर्माण कराया गया है.

नगर पंचायत नगरी सीएमओ का कहना है कि सरकारी जमीन पर जितने भी निर्माण कार्य अवैध तरीके से किये गये हैं या हो रहा है. उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई हो रही है. अवैध निर्माण कार्य को चिन्हांकित कर मंत्रालय के आदेशानुसार सभी को नोटिस जारी कर कार्रवाई किया जा रहा है. फिलहाल अभी बस स्टैंड में बनाये गए काम्प्लेक्स में कार्यवाही जारी है.

आगे भी अवैधानिक तरीके से किये गये निर्माण कार्यों पर कार्यवाही जारी रहेगा. बहरहाल इस कार्यवाई से संबंधित दुकानदार ही नहीं बल्कि पूरे नगरी के व्यवसायियों में खलबली मच गई है. कहा जा रहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र में यह कार्यवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.