बेमेतरा। आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बेमेतरा जिले के अलग-अलग शराब दुकानों पर जांच किया, तो भारी लापरवाही नजर आई. ये लापरवाही भी कोई ऐसी वैसी नहीं, बल्कि अधिक रेट पर शराब बेचने का है. आबकारी अधिकारी ने 16 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है. मारो, नवागढ़, दाढ़ी, खम्हरिया, देवकर, साजा की शराब दुकानों में अधिक रेट पर शराब बेचना पाया गया.

दरअसल प्रदेश भर में शऱाब अधिक दर पर बेचे जाने की शिकायत लगातार मिल रही है. इसी सिलसिले में आबकारी विभाग चारों ओर पड़ताल कर कार्रवाई कर रही है. जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश पाल ने बेमेतरा में संचालित 11 देशी और 5 विदेशी दुकानों में जांच की, तो अधिक दर पर शराब बेचने के मामले में 16 प्रकरण सामने आए. अब प्लेसमेंट एजेंसी के 16 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. अगर दोबारा ऐसी शिकायत आई, तो प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.