रायपुर। आयकर विभाग ने आज रायपुर में बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक रायपुर के कई व्यापारिक ठिकानों पर रेड मारी है. सिलतरा, खरोरा रोड और सैफायर ग्रीन में कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाईटेक इस्ताप के मालिक अशोक और विनोद अग्रवाल, नंदन स्टील, सतीश वाधवानी और भिलाई निवासी सुरेश अग्रवाल के ठिकानों पर दबिश गई है. कोल्ड स्टोरेज में भी कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं. बताया जा रहा बड़े पैमाने पर कर की चोरी की गई है और बेमानी संपत्ति अर्जित की गई है.