Rajasthan NCB Action: दिल्ली से आई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (NCB) की टीम ने जोधपुर में नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक निजी बस से 24 हजार ट्रामाडोल टेबलेट बरामद की। साथ ही, जिले के बालेसर कस्बे में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर वहां से भी बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की गईं। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया है।

24 हजार टैबलेट बरामद
NCB को सूचना मिली थी कि एक निजी यात्री बस में अवैध नशीली दवाएं ले जाई जा रही हैं। टीम ने जोधपुर पहुंचकर दो दिन तक निगरानी की। सूचना के आधार पर संदिग्ध बस को रुकवाकर जांच की गई।
बस के सामान रखने वाले हिस्से में एक गत्ते का बॉक्स मिला, जिसमें 24 हजार ट्रामाडोल टेबलेट थीं। इतनी बड़ी मात्रा में दवाओं की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया।
मेडिकल स्टोर पर छापा
रविवार को NCB की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बालेसर कस्बे की गाजणाराय मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की। मस्जिद रोड स्थित इस दुकान पर करीब एक घंटे की तलाशी के दौरान अवैध नशीली दवाएं बरामद हुईं।
दुकान के संचालक अजयपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया और दुकान को बंद करवा दिया गया।
आगे की जांच जारी
दोनों मामलों में NCB टीम ने आरोपियों को दिल्ली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि नशीली दवाओं का यह नेटवर्क कहां तक फैला है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
ट्रामाडोल क्या है?
ट्रामाडोल एक प्रिस्क्रिप्शन दर्द निवारक दवा है, जिसका इस्तेमाल नियंत्रित तरीके से किया जाना चाहिए। इसका ज्यादा इस्तेमाल नशे के लिए होता है, जिससे यह कई जगहों पर प्रतिबंधित है।
पढ़ें ये खबरें
- पूर्व ASP पर धमकाने और पैसे मांगने का आरोप : स्पा संचालक के आरोप पर IG ने SSP को जांच के दिए निर्देश, 7 दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट
- CG News : वाहन क्षमता से अधिक धान परिवहन पर सख्ती, 13 राइस मिलें सील, शेष उठाव निरस्त और आईडी ब्लॉक करने लिखा गया पत्र
- ‘हर बच्चा खास होता है…’, मुख्य सचिव ने ‘शिक्षा की बात‘ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के दिए निर्देश, कहा- किताबें, खेल और रचनात्मक सोच आपको मजबूत बनाते हैं
- भाजपा नेता का बेटा निकला चोर: फीस के पैसे पार्टी में खत्म किए तो पिता को ही लगाया चूना, दोस्त के साथ मिलकर ढाई लाख की चोरी की सुनाई कहानी
- CMHO पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाकर स्वास्थ्य संयोजक संघ का बड़ा आंदोलन : जिलाध्यक्ष के निलंबन पर उबाल, CMHO कार्यालय का संभाग स्तरीय घेराव, 23 जनवरी तक बहाली का अल्टीमेटम

