Rajasthan NCB Action: दिल्ली से आई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (NCB) की टीम ने जोधपुर में नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक निजी बस से 24 हजार ट्रामाडोल टेबलेट बरामद की। साथ ही, जिले के बालेसर कस्बे में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर वहां से भी बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की गईं। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया है।

24 हजार टैबलेट बरामद
NCB को सूचना मिली थी कि एक निजी यात्री बस में अवैध नशीली दवाएं ले जाई जा रही हैं। टीम ने जोधपुर पहुंचकर दो दिन तक निगरानी की। सूचना के आधार पर संदिग्ध बस को रुकवाकर जांच की गई।
बस के सामान रखने वाले हिस्से में एक गत्ते का बॉक्स मिला, जिसमें 24 हजार ट्रामाडोल टेबलेट थीं। इतनी बड़ी मात्रा में दवाओं की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया।
मेडिकल स्टोर पर छापा
रविवार को NCB की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बालेसर कस्बे की गाजणाराय मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की। मस्जिद रोड स्थित इस दुकान पर करीब एक घंटे की तलाशी के दौरान अवैध नशीली दवाएं बरामद हुईं।
दुकान के संचालक अजयपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया और दुकान को बंद करवा दिया गया।
आगे की जांच जारी
दोनों मामलों में NCB टीम ने आरोपियों को दिल्ली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि नशीली दवाओं का यह नेटवर्क कहां तक फैला है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
ट्रामाडोल क्या है?
ट्रामाडोल एक प्रिस्क्रिप्शन दर्द निवारक दवा है, जिसका इस्तेमाल नियंत्रित तरीके से किया जाना चाहिए। इसका ज्यादा इस्तेमाल नशे के लिए होता है, जिससे यह कई जगहों पर प्रतिबंधित है।
पढ़ें ये खबरें
- 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ : 10 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृति, साहित्य और कला का दिखेगा अद्भुत संगम, राज्यपाल डेका बोले- अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत को संजोने का महान संकल्प है समारोह
- खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है… त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का निशाना, कहा- उम्मीद करनी चाहिए कि…
- मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
- अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में हुआ था MP के तांबे का उपयोग, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुआ खुलासा, CM डॉ. मोहन यादव ने की सराहना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को पीटने वाले RI को SP ने किया निलंबित, आदेश जारी