प्रमोद निर्मलकर, मोहला-मानपुर. मोहला-मानपुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापामार कर 325 पेटी अवैध शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. अभी एक आरोपी गिरफ्त से बाहर है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से घोडाझरी गांव में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखे जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर औधी थाना पुलिस ने घोडाझरी गांव में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान ग्रामीण के घर से छुपा कर रखे 325 पेटी अवैध शराब जब्त की गई. जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है. मौके पर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी पुलिस की सूचना मिलने से फरार हो गया है. पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई है.
औधी थाना पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब जब्ती को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अब तक की बड़ी कार्रवाई बता रही है. वहीं फरार एक आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है