
Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यूट्यूबर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें पुलिस ने दौसा, जयपुर और सवाई माधोपुर में कार्रवाई की है।

क्या है मामला
दरअरल, बीते रविवार को एक लोकगीत यूट्यूब पर पोस्ट किया गया। इस लोकगीत में प्रदेश के प्रमुख राजनेता के विरुद्ध अशोभनीय शब्दों का प्रयोग है। बाद में इस गीत को डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
इस गीत के संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जयपुर, दौसा और सवाईमाधोपुर एसपी के निर्देश के बाद जयपुर के सोडाला थाने, दौसा के नांगल राजावतान और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाने में इस गाने को लेकर 3 अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
इस मामले में यूट्यूबर विक्रोम मीणा निवासी छारेडा जिला दौसा, विश्राम मीणा निवासी भांडारेज जिला दौसा, चरत लाल मीणा निवासी दौसा, दिलखुश मीणा और विश्राम मीणा निवासी झूपड़िया थाना नांगल राजावतान जिला दौसा और मनराज उर्फ प्रह्लाद मीणा निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी में बताया कि दौसा पुलिस द्वारा एक यूट्यूबर समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 अभियुक्तों को जयपुर आयुक्तालय पुलिस को सौंपा गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘जो रामजीलाल सुमन को गोली मारेगा…’,करणी सेना के नेता मोहन चौहान का फरमान, हत्या करने वाले को देंगे बड़ा इनाम
- ‘कोई मर गया क्या ?’, युवक ने लैंबोर्गिनी कार से मजदूरों को कुचला, टेस्ट ड्राइव के लिए निकला था ब्रोकर
- खिलाड़ियों के भविष्य से कौन खेल रहा? खेल मैदान की कटी बिजली, बच्चे बोले- मंत्री जी… हमारा आपसे निवेदन है कि…
- RR vs CSK, IPL 2025: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 6 रन से हराया, वानिंदु हसरंगा ने झटके 4 विकेट
- Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी धामी सरकार, ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान की शुरुआत