Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने सिरोही जिले के मेरमण्डवाड़ा के जंगलों में शिकार पर नकेल कसने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कालंद्री थाना क्षेत्र की पुलिस ने जंगल में शिकार करने पहुंचे शिकारियों को धर-दबोचा है।
पुलिस ने शिकारियों के पास से से 14 एमएल बंदूक, बारूद, छर्रे और चाकू बरामद किया है। आरोपियों के पास से 2 बाइक और एक जीप को भी जब्त किया है।
अब पुलिस आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। कालंद्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने जानकारी में बताया कि देर रात थाना क्षेत्र के मेर मंडवाड़ा के जंगलों में संदिग्ध लोगों की हलचल की जानकारी मिली।
एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में पुलिस की टीम मंडवाड़ा के जंगलों में पहुंची। पुलिस को देखकर शिकारी मौके से फरार तो हुए। मगर पुलिस को मौके से एक जीप और दो बाइक मिली। जिसकी तलाशी के दौरान 14 (टोपीदार) एमएल बंदूक और बारूद , छर्रे व चाकू पुलिस ने बरामद किया।
फरार शिकारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा। रविवार की अलसुबह जंगलों से तीन शिकारियों को दबोचने में सफलता मिली।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ में 3 साल के बाल संन्यासी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र, 4 माह की आयु में माता-पिता ने गुरु को कर दिया था समर्पित
- TCS Q3 Results Update: इस कंपनी के निवेशकों की चांदी, 10 रुपए प्रति शेयर Dividend की घोषणा, जानिए आज कितने प्रतिशत की तेजी…
- स्पा सेंटर में सेक्स रैकेटः कर्मचारियों की जानकारी छिपाने वाले 9 संचालकों पर FIR, 3 पुलिसकर्मी पहले ही सस्पेंड
- अमेठी में नाबालिग से गैंगरेप : 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और बारी-बारी से किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
- Share Market Update: पिछले 2 दिनों से धड़ाधड़ गिरा स्टॉक मार्केट, जानिए मार्केट का क्या है हाल…