Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने सिरोही जिले के मेरमण्डवाड़ा के जंगलों में शिकार पर नकेल कसने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कालंद्री थाना क्षेत्र की पुलिस ने जंगल में शिकार करने पहुंचे शिकारियों को धर-दबोचा है।
पुलिस ने शिकारियों के पास से से 14 एमएल बंदूक, बारूद, छर्रे और चाकू बरामद किया है। आरोपियों के पास से 2 बाइक और एक जीप को भी जब्त किया है।
अब पुलिस आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। कालंद्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने जानकारी में बताया कि देर रात थाना क्षेत्र के मेर मंडवाड़ा के जंगलों में संदिग्ध लोगों की हलचल की जानकारी मिली।
एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में पुलिस की टीम मंडवाड़ा के जंगलों में पहुंची। पुलिस को देखकर शिकारी मौके से फरार तो हुए। मगर पुलिस को मौके से एक जीप और दो बाइक मिली। जिसकी तलाशी के दौरान 14 (टोपीदार) एमएल बंदूक और बारूद , छर्रे व चाकू पुलिस ने बरामद किया।
फरार शिकारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा। रविवार की अलसुबह जंगलों से तीन शिकारियों को दबोचने में सफलता मिली।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंदौर नारकोटिक्स का बड़ा एक्शन: एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को दबोचा, राजस्थान से आई थी नशे की खेप
- CG News: भारत फाइनेंस कंपनी में करीब 38 लाख का गबन, फरार आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार
- संभल : रामगोपाल का बड़ा बयान, बोले- जज ऐसे फैसले देने लगें तो ये लोग पूरे देश में आग लगा देंगे, इमरान मसूद ने पुलिस पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप
- भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः बीमार डिप्टी रेंजर को देखने जा रहे तीन युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीनों ने मौके पर ही तोड़ा दम
- ललन सिंह को मिला नीरज कुमार का समर्थन, JDU नेता ने कहा- उन्हें सबकुछ पता, राजद को लेकर कही ये बात