मेरठ. एकमुश्त समाधान योजना में लापरवाही करने और उपभोक्ताओं के साथ सही व्यवहार न करने पर अधीक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर ने रेलवे रोड के जेई को निलंबित कर दिया है. उपखंड अधिकारी के खिलाफ भी जांच रिपोर्ट प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल चैत्रा वी को भेजी है.

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विद्युत नगरीय वितरण खंड अंतर्गत तहसील उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रशांत कुमार की ओटीएस योजना में प्रगति निंदनीय पाई गई है. कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद उन्होंने कार्य में सुधार नहीं किया. उपभोक्ताओं की ओर से भी ठीक प्रकार से व्यवहार न किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर अवर अभियंता को उनकी ओर से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में वह विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय से संबद्ध रहेंगे.

इसे भी पढ़ें – कानपुर में हलाल टैग उत्पाद को लेकर कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी, नहीं मिले सर्टिफिकेट युक्त उत्पाद

अधीक्षण अभियंता की ओर से एसडीओ घंटाघर अतुल के खिलाफ भी लापरवाही की शिकायतें प्राप्त हुई थी. इस संबंध में उनकी रिपोर्ट बनाकर एमडी कार्यालय भेजी गई है. उनके खिलाफ भी आज मुख्यालय से कार्रवाई की जा सकती है.
वहीं अधीक्षण अभियंता की ओर से बुधवार को विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में एक मुश्त समाधान योजना के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान अधिकारियों को 50 हजार से ऊपर के बकाएदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. दस हजार से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक