लखीमपुर खीरी. जिले में नकली खाद का कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. डीएम के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को मैगलगंज स्थित मनीष गुप्ता और उसके पुत्र रितिक गुप्ता पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है पुलिस ने कारोबारी द्वारा अवैध रूप से अर्जित 30.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.

बता दें कि मनीष गुप्ता ने अवैध खाद कारोबार से द्वारा अर्जित धन से अपने पुत्र रितिक गुप्ता व पत्नी सोनिका गुप्ता के नाम मैसर्स गोविन्द इंडस्ट्रीज उर्वरक फैक्टरी स्थापित की. जिसमें बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक का उत्पादन व विक्रय करते हुए अवैध धन कमाया. कारोबारी की खाद फैक्टरी से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की गई थी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सियासी दलों की हार-जीत पर लग रहे मोटे दांव, ऐसे चल रहा ऑनलाइन ठगी का खेल

जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि कारोबारी मनीष गुप्ता ने नकली खाद का कारोबार कर अवैध धन कमाया. अपने पुत्र रितिक गुप्ता, पत्नी सोनिका गुप्ता, भाई नरेंद्र गुप्ता उर्फ रजनीश के नाम चल-अचल संपत्ति जुटाई। गैंग लीडर मनीष गुप्ता द्वारा अपराध से अर्जित धन अपनी सुख सुविधाओं में खर्च किया जा चुका है.