शब्बीर अहमद, भोपाल।  मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। एक साथ 28 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। खास तौर पर कान्हा, पेंच और नौरादेही जैसे प्रमुख टाइगर रिजर्व और अभयारण्यों के अधिकारियों को हटाया गया है। बाघों की मौत के मामलों में लापरवाही के आरोपों के बीच ये कार्रवाई हुई है। कई फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय में पदस्थ कर दिया गया है।   

READ MORE: ‘2 जूते मारूंगा तुमको’, कलेक्टर के बिगड़े बोल, हॉस्टल में बच्चे नहीं दिखे तो अधीक्षक को दी धमकी, Video Viral

राज्य सरकार ने 28 भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें पीसीसीएफ और सीएफ स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड स्तर के अफसर शामिल हैं।सबसे अहम बदलाव – पीसीसीएफ विभाष कुमार ठाकुर की जिम्मेदारी बदली गई है। उन्हें संरक्षण से हटाकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग में भेज दिया गया है। वहीं एपीसीसीएफ अमित कुमार दुबे को संजय टाइगर रिजर्व से हटाकर पीसीसीएफ ऑफिस में पदस्थ किया गया है। खास बात ये है कि कान्हा, पेंच और नौरादेही जैसे महत्वपूर्ण वन्यजीव क्षेत्रों के अधिकारियों को सीधे हटाया गया है। 

यहां देखें पूरी लिस्ट 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H