चंडीगढ़। पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने 3 डीसी समेत कई IAS अधिकारियों के तबादलें किए गए। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है, साथ ही यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने कहा गया है। साथ ही अधिकारियों को तत्काल ज्वानिंग करने कहा गया है। सूचि के अनुसार आईएएस विशेष सारंगल, साक्षी साहनी अदित्या उप्पल, पल्लवी, दलविंदरजीत सिंह और हरप्रीत सिंह का तबादला किया गया।

जारी आदेश के अनुसार

विशेष सरंगल, आईएएस (2013 बैच) अब उन्हें स्पेशल सेक्रेटरी, गुड गवर्नेंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे डायरेक्टर, गुड गवर्नेंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सीईओ, पंजाब स्टेट ई-गवर्नेंस सोसाइटी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। साक्षी साहनी, आईएएस (2014 बैच) वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर अमृतसर रहीं साक्षी साहनी को चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) बनाया गया है।

आदित्य उप्पल, आईएएस (2015 बैच) उन्हें डिप्टी कमिश्नर, गुरदासपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। पलवी, आईएएस (2015 बैच) अब वे डिप्टी कमिश्नर, पठानकोट के रूप में कार्यभार संभालेंगी.