चंडीगढ़। पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने 3 डीसी समेत कई IAS अधिकारियों के तबादलें किए गए। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है, साथ ही यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने कहा गया है। साथ ही अधिकारियों को तत्काल ज्वानिंग करने कहा गया है। सूचि के अनुसार आईएएस विशेष सारंगल, साक्षी साहनी अदित्या उप्पल, पल्लवी, दलविंदरजीत सिंह और हरप्रीत सिंह का तबादला किया गया।


जारी आदेश के अनुसार
विशेष सरंगल, आईएएस (2013 बैच) अब उन्हें स्पेशल सेक्रेटरी, गुड गवर्नेंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे डायरेक्टर, गुड गवर्नेंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सीईओ, पंजाब स्टेट ई-गवर्नेंस सोसाइटी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। साक्षी साहनी, आईएएस (2014 बैच) वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर अमृतसर रहीं साक्षी साहनी को चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) बनाया गया है।
आदित्य उप्पल, आईएएस (2015 बैच) उन्हें डिप्टी कमिश्नर, गुरदासपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। पलवी, आईएएस (2015 बैच) अब वे डिप्टी कमिश्नर, पठानकोट के रूप में कार्यभार संभालेंगी.
- इंडिया–साउथ अफ्रीका का लखनऊ में मैच, आज जीते तो सीरीज अपनी, सूर्या-गिल से धमाकेदार पारी की उम्मीद
- जेडीयू प्रवक्ता के बयान ने बधाई तेजस्वी यादव की टेंशन, कहा – 25 सीट छोड़िए, अगली बार 5 के लिए जूझेगी RJD?
- वाटरशेड महोत्सव 2025: जल संरक्षण से किसान सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम, मऊगंज में वाटरशेड महोत्सव का भव्य आयोजन
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन



