परवेज आलम, बगहा. Bagaha Boat Accident: बगहा में आज बुधवार की सुबह एक बड़ा नाव हादसा हुआ. यहां नगर के गुड़िया पट्टी घाट पर घने कोहरे के कारण एक नाव नदी में पत्थर से टकरा गई. हादसे के दौरान नाव पर तकरीबन 20 लोग सवार थे, जो स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिए गए हैं. गनीमत की बात यह रही की हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
दो हिस्सों में बंट गई नाव
स्थानीय लोगों ने बताया कि, यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है. दरअसल नाव बगहा के अग्रवाल वाटिका से खुली हुई थी, जिसे गंडक नदी के दूसरे पार जाना था, जैसे ही नाव गुड़िया पट्टी घाट के पास पहुंची की किनारे रखे एक पत्थर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि नाव दो हिस्सों में बंट गई.
नाव पर 20 लोग थे सवार
हादसे के समय नाव पर करीब 20 लोग सवार थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी लोगों को स्थानीय नागरिकों और घाट पर मौजूद गोताखोरों ने सुरक्षित बचा लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि, कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिसके चलते नाव का नियंत्रण बिगड़ गया और यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- Begusarai News: पत्नी ने मांगी पायल तो पति ने उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से गला काटकर की हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें