हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एरोड्रम इलाके में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हुई करीब 29 लाख 70 हजार रुपये की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस केस में ग्वालियर से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना बैंक अकाउंट ठगों को किराए पर दे रखा था। 

READ MORE: इंदौर में बेल्स पाल्सी ‘लकवे’ बीमारी की दस्तकः 48-72 घंटे में ऐसे दिखते लक्षण, डेढ़ महीने में 50 केस आए सामने

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश राजावत है, आरोपी के अकाउंट में 70 साल की वृद्धा से ठगे गए रुपयों से कुछ रुपये ट्रांसफर हुए थे। पूछताछ में आकाश ने कबूल किया कि उसने अपना बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड ग्वालियर जोन के ही एक व्यक्ति को किराए पर दिया था। जांच में सामने आया है कि जैसे ही ठगी की रकम आकाश के खाते में आई, ग्वालियर के ही एक बदमाश ने एटीएम के जरिए पूरी रकम निकाल ली।  

READ MORE: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और चालकों में तीखी बहस, ऑनलाइन चालान पर अड़े युवक, Video वायरल

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ठगी का कुछ पैसा अन्य राज्यों के एक अन्य बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे ठगी नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं पीड़ित वृद्धा की रकम वापस दिलाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H