दिल्ली नगर निगम (MCD) में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक जूनियर इंजीनियर को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अनुसार, आरोपी इंजीनियर ने एक ठेकेदार के लंबित बिल को पास कराने के बदले 10 लाख रुपये की मांग की थी। रिश्वत की मांग से परेशान ठेकेदार ने तुरंत इसकी शिकायत सीबीआई को दी। शिकायत मिलते ही एजेंसी ने जाल बिछाया और बुधवार को आरोपी इंजीनियर को रिश्वत लेते मौके पर ही पकड़ लिया। सीबीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, उसके कार्यालय और आवास की तलाशी ली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उससे जुड़े अन्य मामलों में भी अनियमितता तो नहीं हुई है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अनुसार, इंजीनियर ने एक ठेकेदार के लगभग 3 करोड़ रुपये के लंबित बिल को मंजूरी देने के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने बताया कि पीड़ित ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पड़ताल के बाद सीबीआई की एक टीम ने 11 नवंबर को जाल बिछाया और आरोपी कनिष्ठ अभियंता अजय बब्बरवाल को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

कथित तौर पर 25.42 लाख रुपये मांगने के आरोप

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए 11 नवंबर को जाल बिछाया, जिसमें कनिष्ठ अभियंता अजय बब्बरवाल को ठेकेदार से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह रकम कथित तौर पर इंजीनियरों द्वारा मांगी गई कुल 25.42 लाख की रिश्वत का हिस्सा थी। सीबीआई ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी अभियंताओं के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी अधिकारी अन्य प्रोजेक्ट्स में भी भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

CBI ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। एजेंसी ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो वे तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत देने के लिए नागरिक सीधे CBI ACB दिल्ली कार्यालय, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड पहुंच सकते हैं या निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.  011-24367887,  9650394847, CBI ने आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान सुरक्षित रखी जाएगी और भ्रष्टाचार के हर मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक