अभय मिश्रा, मऊगंज। जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के कड़े तेवरों के बाद हनुमना पुलिस ने नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने न केवल आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा, बल्कि उनके पास से भारी मात्रा में नगदी और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही लग्जरी कार भी बरामद की है।

1 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, 

पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार 2

नशे के खिलाफ मऊगंज पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ जारी है। मुखबिर की सटीक सूचना पर हनुमना पुलिस ने मोटवा पहाड़ी के पास घेराबंदी की और एक सफेद रंग की टोयोटा कार को रोका। पुलिस को अंदेशा था कि इस गाड़ी के जरिए नशे की बड़ी खेप सप्लाई की जा रही है, और तलाशी लेते ही पुलिस के शक पर मुहर लग गई। कार की डिग्गी से पुलिस ने 35 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप बरामद की।

एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को भेजा जेल

तलाशी के दौरान पुलिस को एक झोले से 4 लाख 5 हजार रुपये नगदी मिली। मौके से पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त मोबाइल और टोयोटा कार भी जब्त कर ली गई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस नेटवर्क के तार और कहां-कहां जुड़े है।

सचि पाठक, SDOP, मऊगंज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H