सोहराब आलम/ मोतिहारी। भारत-नेपाल सीमा से सटे हरैया थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वर्ष 2024 से फरार चल रही कुख्यात महिला तस्कर सईदा खातून को गिरफ्तार कर लिया है। सईदा पर 15,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देती आ रही थी।
तस्करी को अंजाम दे रही थी
हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा परेऊवा वार्ड संख्या 1 निवासी सईदा खातून, नईम मियां की पत्नी है। पुलिस के अनुसार, वह अपने पति के साथ मिलकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में स्मैक तस्करी का संगठित नेटवर्क चला रही थी। महिला होने के बावजूद वह बेहद सक्रिय और रणनीतिक रूप से तस्करी को अंजाम दे रही थी।
गुप्त सूचना पर रक्सौल से गिरफ्तारी
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि सईदा पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष मादक विरोधी अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सईदा रक्सौल में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीमा क्षेत्र में तस्करी पर लगेगा ब्रेक
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सईदा की गिरफ्तारी से सीमा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार होगा। उसका नेटवर्क लंबे समय से कानून से बचते हुए सक्रिय था, जिसकी गिरफ्तारी से तस्करी के पूरे रैकेट पर असर पड़ेगा।
200 से अधिक गिरफ्तार
मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बढ़ते पुलिस दबाव और अभियान की प्रभावशीलता के कारण कई तस्कर क्षेत्र छोड़कर फरार हो गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें