नरेश शर्मा, रायगढ़। शहर के ढिमरापुर रोड स्थित होटल ‘मुरारी द किचन’ के पास आज दोपहर एक नाश्ते की दुकान में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। इस दौरान होटल पर मौजुद 5 लोग ब्लास्ट की चपेट में आने से झुलस गए, जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने दुकान के बाहर निकालकर जान बचाई। इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए।

बता दें कि होटल में ब्लास्ट से झुलसे सभी 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग की वजह से दुकान के बाहर खड़ी एक एक्टिवा और बाइक भी पूरी तरह जल गई है।

देखें VIDEO

4 जनवरी को होटल ‘मुरारी द किचन’ में लगी थी आग

बता दें कि इससे पहले बीते 4 जनवरी को इसी नाश्ते की दूकान के पास मौजूद होटल ‘मुरारी द किचन’ में देर रात अचानक आग लग गई थी। भीषण तपीश से होटल में रखे तीन सिलेंडरों के फटने से आग बगल के दुकान तक फैल गई थी। जिसके बाद अफरा-तफरी के बीच सुबह फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H